Thursday, March 25, 2010

मेरी तो बस कलम है

.....................
अँधेरे के पीछे क्यूँ भागते हो
रोशनी की गैर-हाजिरी को पढो
आइन्स्टाइन ने कहा था ऐसा
मेरी तो बस कलम है,

अकेले चलने में डरो न कभी
दुनिया बाद में पीछे जरूर आएगी
बुद्ध की करनी थी ऐसी
मेरी तो बस कलम है,

हिंसा यूँ ही न करते फिरो
करो जब अहिंसा से सत्य न कायम हो
कृष्ण ने कहा था ऐसा
मेरी तो बस कलम है,

माफ़ कर दो उन सभी को दिल से
जो सत्य से परे हैं फिरते
यीशु ने कहा था ये
मेरी तो बस कलम है.

Friday, March 19, 2010

कर मन की गति न्यारी (गीत)

----------------

सब बतियाँ अब दिल में रखियाँ
बाहर की विधि खारी
सुन रे,कर मन की गति न्यारी

गम जो कहेगा तो वो हँसेंगे 
तब विपदा हो भारी
सुन रे,कर मन की गति न्यारी

न कर वो जो रंजिश में है
कर जो लगे है प्यारी
सुन रे,कर मन की गति न्यारी .

---------------------

Thursday, March 18, 2010

मै दीवाना क्यूँ हो गया

वो दूर खड़ा कोई पास बुलाये
खाना नहीं बस याद खिलाये
या मौला किस्मत में क्या लिख दिया
मिलती नहीं वो,बस याद पिलाये
रगों में मेरे अब तो उसका ही नाम
जुबाँ पर मेरे बस तो उसका ही नाम
ये जर्रा जर्रा डूबा है उसमे
कलम लिखती है मेरी तो उसका ही नाम
ये तन्हाई का कायल मै क्यूँ हो गया
उन बिन वीराना सब क्यूँ हो गया
लोग कहते हैं की ये प्यार का गम है
उफ़ ये दीवाना मै क्यूँ हो गया.

Wednesday, March 17, 2010

मै एक इश्कबाज़ बुड्ढा

मेरी उम्र काफी ढल चुकी है .इस उमर में इश्कबाजी ठीक तो नहीं है ,
लेकिन ये बात दिल समझता ही नहीं.खैर मेरे दिल की
आवाज कुछ ऐसे बन के रह गयी है-
...................................
हुकूमत तो खूब किया तूने मेरे दिल पर
जो मुकम्मल जवानी बर्बाद करके चली गयी !

तेरी फिकर में इतना क्यूँ रहा,घरवाली भी ठीक थी
पर तेरे कारन वो भी छोड़ कर चली गयी !

सुकूँ में हूँ आजकल,मक्खियाँ मारता फिरता हूँ
याद ही बस बची है नीद भी चली गयी !

अब इस बुढ़ापे में कहाँ इश्क लड़ाऊँ 'हातिफ'
बहू को देखता था पर वो भी मायके चली गयी !!

___________________

शायरी

******************************

तेरा पता मालूम नहीं है,तू सपनो में आ जाना
मै तुझको अब कैसे भूलूँ ,ये मुझको बतला जाना
ख्वाब तो ये पागल मन को भी है मंजूर मगर ,
किसके घर में पानी ढूंढूं ,किसके घर में कोरापन
तेरे कारन खुद को ढूंढूं ,ये मेरा दीवानापन .
.............................
दुआ है कि बरक़रार ये उमर रखिये
बेखबर होकर भी उनकी खबर रखिये
आसमां कि उंचाईयों को सोचो जुरूर
पर अपना पाँव जमी पर रखिये,
इतना न देखो उनको कि बुरा मान जाएँ,
तब तक अपनी नजरों पर भी नजर रखिये.
........................
कभी उनसे नजरें मिला के कहा
कभी उनसे नजरें छिपा के कहा
फिर भी जो कहना था कह न सका
हर वक़्त मै बातें बना के कहा,
दो पल गुजारा जो साथ उनके
उसे ही जिन्दगी बना के चला
हुआ बीमार मै गर कभी
उनकी याद को दवा बना के चला
उमड़े हुए बदल तो दिल के
हवाओं में अब टूट गए
पानी न था तो आंसूं के बूंदों से
पौधा अपना उगा के चला.


............................
उनकी याद आये तो दिल क्या करे
याद दिल से न जाये तो दिल क्या करे
सोचा था सपनो में मुलाकात होगी मगर
नींद ही न आये तो दिल क्या करे
थोडा उनसे भी रंग -अबीर हो जाये
मैं उनका आइना वो मेरी तस्वीर हो जाये
बंद पलकों में रख सकूं हमेशा उन्हें
काश ऐसी मेरी तकदीर हो जाये .
..............................
बेवफा से खुद को वफ़ा कर ले तू
यहाँ की तालीमों से खुद को खफा कर ले तू
इस उम्र में तुझे बूढा बना देंगी ये
इस बुढ़ापे से खुद को जवां कर ले तू .
...........................
सुर्खियाँ होठों की बदल जाती हैं
जब लडकियां हाथों हाथ निकल जाती हैं
मिली तो ठीक न मिली तो और भी ठीक
ये हमारे पैसे जो निगल जाती हैं .
..........................
दोस्तों के पास मेरे लिए वक़्त न रहा
मेरे पास दोस्तों के लिए वक़्त न रहा
सब लगे हैं अपने यार के पीछे दौड़ने में अभी
क्यूंकि ये जवानी है बचपना का वक़्त न रहा .
...............................
दोष तेरा नहीं तेरी उमर का है
इन लडकियों की पतली कमर का है
जो दिखाती हैं अदाएं तुझे नशीली 
दोष इन अदाओं की कहर का है .
..............................
बे हया बातों में यूँ वक़्त बिताना आए दिन
उनकी यादों में रात भर खुद को जगाना आए दिन
गाँव में माँ मेरी पड़ी है बीमार ऐसे ही
फिर भी सच के परदे को यूँ आँख से हटाना आए दिन.
......................................
किसी की याद में यूँ जलने से मिलना क्या,
सूखी दरया की गहराई से यूँ डरना क्या,
उमड़ते बादल तो दिल के हैं पानी बिन
खली प्याले को पीकर यूँ जीना क्या.
...............................
कॉलेज कि लडकियां दिलों में बसती हैं
खुद पढ़े वो पर हमारी पढाई डसती हैं
इन्तजार में हूँ शायद कोई मिल जाये
पता नहीं क्यूँ उनसे निगाहे ही नहीं हटती हैं .
..................................
मालियत बढ गयी है चीजों की अब
फिर भी शराब अच्छी लगने लगी
चाय पीने को कभी पैसे नहीं होते थे
पर उन्ही पैसों से ये बोतलें मिलने लगी.
.....................................
गम में हँसता हूँ तो लोग कहते हैं रोना नहीं आता
किसी की यादों में जगता रहूँ तो कहते हैं सोना नहीं आता
जिसके लिए करूँ वही दगाबाज कह जाता है
खैर कोई बात नहीं प्यार सबको निभाना नहीं आता.
...................................
हम अपने मकाँ में अब ताला लगाने वाले हैं
खबर मिली है कि कुछ मेहमाँ आने वाले हैं
कंगाली में हूँ ,सिर्फ दो सौ बचे हैं
वे आकर इसे भी उड़ाने वाले हैं.
.......................
मेरा जमीर तो बेईमा हो जाता है
जब कोई सामने से गुजर जाता है
अरे बेईमा तो इसी उमर में होंगे न
कुछ उमर बाद तो बुढ़ापा आ जाता है.
................................
न थी ये हमारी किस्मत कि किसी से प्यार होता
दिल कि सूनी गलियों में किसी का दीदार होता
हर बार कि कोशिश में नाकाम ही हुआ
काश!मेरे लिए भी सही किसी का अवतार होता.

**************************************

Monday, March 15, 2010

उनके लिए

ये मन प्यासा है ये तन प्यासा है
ये लहू दौड़ते हैं,पर उनके लिए
ये मेहनत मेरी है,पर उनके लिए
दोस्त ने पूछा की क्या कर रहे
मैंने बोला मसरूफ हूँ जरा सा
हर वक़्त मै खिदमत में,उनके लिए
गम किसी बिन है तो उनके लिए
ये जाँ मेरी है,पर उनके लिए
दिन भर करूँगा जो चाहोगे तुम
पर रात मेरी है बस उनके लिए.

क्या है ये जिन्दगी,,क्या होनी चाहिए जिन्दगी

इस जिन्दगी में क्या है जो
कोई किसी के बहाने जीता है
तो कोई खुद के लिए,
शोहरत कमाया उनके खातिर
और गम खुद के लिए ;
कोई नल पे जाता है तो कोई मैखाने
कोई ख़ुशी में पागल है तो
कोई गम में झूम रहा,
कोई रेस्तरां जा रहा है
तो कोई बोतलें चूम रहा;
क्या है ये जिन्दगी
क्या होनी चाहिए जिन्दगी
कोई बताने वाला है क्या,
कैसे भी जीना पसंद है हमें
पर कोई मरने वाला है क्या;
कहीं मन मजबूत है
तो कहीं मोम सा पिघला
कोई सिकंदर होना चाहता
तो कोई बुद्ध क्यूँ,
जिन बातों से जीत होनी
फिर लोग उसके बिरुद्ध क्यूँ.